क्या होता है एम्बर What is Ambar?
जुरासीक पार्क पिक्चर
याद है उसके डाक्टर को एम्बर में मच्छर का जीवाश्म
मिलता है जिसने डायनासोर का खून चूसा होता है .........एम्बर एक जीवाश्म रूप में रेज़िन यानी
किसी पेड़ की गोंद है। यह एक किसी ऐसे वृक्ष का जीवाश्म रेज़िन(गोंद) है जो आज कहीं
नहीं पाया जाता। इसको कपड़े रगड़ने से इससेआवेश पैदा होताहै। वृक्ष की गोंद जो समय के साथ सख़्त
होकर पत्थर बन गई हो। यह देखने में एक कीमती पत्थर की
तरह लगता है और प्राचीनकाल से इसका प्रयोग आभूषणों में किया जाता रहा है। यह आरम्भ में एक पेड़ से निकला गोंद होता है,
इसमें अक्सर छोटे से कीट या पत्ते-टहनियों के अंश भी रह जाते हैं
जब मानलो यह रिस रहा होता है उस समय कोई कीट पतंगा इस पर बैठ जाए तो
वो इससे चिपक जाता था और उसका भी इसमें जीवाश्म रह जाता था। जब एम्बर जमीन में
से निकलते हैं तो वह हलके पत्थर के ढ़ेले जैसे लगते हैं। फिर इनको तराशकर इनकी
पॉलिश की जाती है जिस से इनका पीला भूरा रंग और चमक
निकल आती है और इनके तब अन्दर झाँककर देखा जा सकता है। क्योंकि एम्बर किसी भी कार्बन, आक्सीजन व हाइड्रोजन का ही तो योगिक होता है और इन्हें अन्य हाईड्रोकार्बन की तरह जलाया जा
सकता है। एम्बर का रासायनिक संगठन में पता चला है की
इससे दो अम्ल C20H30O4 सूत्र के, पृथक किए जा सके हैं, परंतु इन अम्लों के संगठन का अभी सही सही पता नहीं लगा है।
अब नकली एम्बर भी काच और प्लास्टिक से बनने लगे हैं। नकली एम्बर की स्पेसीफ़िक डेंसिटी अधिक होती है
और यह अल्ट्रावायलेट किरणों से उसमें प्रतिदीप्ति नहीं
आती। ऐंबर के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार फ़ौसिल रेज़िन भी अनेक देशों में पाए जाते
और विभिन्न कामों में प्रयुक्त होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें