शुक्रवार, 19 नवंबर 2010

कितने प्रकार का होता है भय ? Types of Phobia

वैसे तो भय कई प्रकार का होता है पर यहाँ पहली किस्त में मुख्य 10 प्रकार पहले प्रस्तुत है|
1.मकड़ियों का विकृत भय (Arachnophobia):
arachnophobia भय की इस प्रकार में मकड़ियों से डर लगता है यहाँ तक की मकड़ियों के चित्र देख कर भी डर लगता है ये लगता रहता है उसके कपडो में या फिर उसके आसपास मकड़ी है






2.समाज का भय (Social Phobia ):
social anxiety
इस प्रकार के भय में व्यक्ति को समाज और लोगो से डर लगा रहता है उदाहरण के तौर पर एक विद्यार्थी पहले दिन कक्षा में नहीं जाता की प्रोफेसर जी उस को सब के सामने अपना परिचय देने को कहेगे|social anxiety occurring only in specific situations, such as a fear of public speaking.

 



3.उड़ान का भय (Aerophobia):
air इस प्रकार के भय में उड़ान ,हवाई ज़हाज़ का सफर आदि स्तिथीयां आती है Aerophobia is a term used to describe an irrational fear of breezes, fresh air, flying or any association with flights and flying.   



 


4.एक सीमित स्थान में बंद किये जाने का भय (Claustrophobia):
Claustrophobia
इसमें ये डर लगा रहता है कि वो एक सिमित जगह पर बंद है या बंद जगहों पर जाने से डर जाता है जैसे लिफ्ट या फिर स्केन मशीनों में जाने का भय 
Claustrophobia is an anxiety disorder in which someone has an intense and irrational fear of confined or enclosed spaces.





5.ऊँचाईयों से भय (Acrophobia):
fear of high
 ऊँची जगहों पर जाने का डर  An abnormal fear of high places.





  


6.उलटी आ जाने का भय (Emetophobia):
emetophobia
इसमें ये भय रहता है की उसको बदबू से सफर में या कही जाने से उलटी आ जाएगी Emetophobia is an intense, irrational fear or anxiety pertaining to vomiting.







7.भीड़ या खाली जगहों का भय (Agoraphobia):
Agoraphobia
अधिक भीड़ वाली जगह या फिर सुनसान जगह पर जाने का भय,a morbid fear of open spaces (as fear of being caught alone in some public place).



   


8.कैंसर हो जाने का डर (Carcinophobia):
carcinophobia
सदा ये डर बना रहता है की उसको कैंसर है या हो जाएगा Carcinophobia, the fear of cancer, is among the most widespread phobias, and it is not hard to imagine why.



 



9.बवंडर,तड़ित का भय  (Brontophobia):

Brontophobia
इस प्रकार में सदा बवंडर,तड़ित का डर बना रहता है वर्ष में जाने से भी डर लगता है Brontophobia is better known as fear of lightning and thunder.




  



10.मर जाने का भय (Necrophobia):
Necrophobia
जबकि पता है की सब ने एक दिन मर जाना है फिर भी हर समय ये भय लगा रहना की की मै मरने वाला हूँ या मर जाऊँगा,मृत को देखने का डर Necrophobia, is also known as Fear of Death and Fear of Dead Things. It is a surprisingly common phobia.






सभी चित्र गूगल इमेज से लिए गए है| 

7 टिप्‍पणियां:

आशीष मिश्रा ने कहा…

बहोत ही अच्छी जानकारी ......आभार
अभी तो और भी कई डर बाकी हैं

ZEAL ने कहा…

.

Very informative post.

Thanks and regards.

.

ज़मीर ने कहा…

BAHUT HI ACHI JAANKARI DI AAPNE .

सुज्ञ ने कहा…

अच्छी जानकारी,

भय-भ्रम पर, जो अब मनोरोग माने जाते है।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

ज्ञानवर्धक पोस्ट!

शरद कोकास ने कहा…

यह बहुत कॉमन भय हैं ,, इनसे मुक्ति पाने के उपाय पर भी एक पोस्ट अवश्य लिखें ।

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

क्‍या पोस्‍ट पर कम कमेंट आने का भय भी होता है।

---------
ग्राम, पौंड, औंस का झमेला। <
विश्‍व की दो तिहाई जनता मांसाहार को अभिशप्‍त है।