शुक्रवार, 24 सितंबर 2010

क्यों व कैसे चलती है हवायें ? Why Does The Wind Blow ?

क्यों व कैसे चलती है हवायें ? Why Does The Wind Blow ?
सबसे  पहले ये जान ले कि पवन Wind होती क्या है ?
बहती हुई हवा को पवन कहते है  अर्थात हवा और पवन (Air and Wind) मे अंतर होता है
हम  अक्सर कहते है कि हवा चल रही है पर ये नहीं जानते है कि हवा क्यूँ चल रही है

तो आओं जाने इस के लिए जिम्मेदार है, 
पृथ्वी की असमान हीटिंग(It’s the uneven heating of the earth’s atmosphere)
सूर्य की गर्मी से पृथ्वी पर हवा गर्म हो जाती है गर्म हवा हल्की हो जाती है और गर्म हो कर फैलती हैऊपर उठ जाती है
हवा  के गर्म हो कर ऊपर उठने से उस स्थान पर एक रिक्ति उत्तपन होती है जिससे कम वायु दबाव का क्षेत्र बनता है
अब  इस रिक्ति को पूर्ति करने के लिए ठण्डी हवा नजदीक से ही उच्च वायु दबाव के  क्षेत्र से आती है और हवा  चलने लगती है
 उच्च और निम्न वायु दबाव मे जितना अधिक अंतर है तो हवा उतनी ही तेज़ी से चलेगी
हवा  किस दिशा मे चल रही है ये जानने के लिए निम्न का प्रयोग किया जाता है
वात दिग्दर्शक 
या 
वात शंकु 
 और पवन की गति wind speed मापने के लिए 
का प्रयोग किया जाता है

नोट :- सुझावों का स्वागत है 
सुझावों और लेख मे सुधारों को लेख मे शामिल कर लिया जाएगा | 
सभी चित्र लेख को जीवंत और रुचिकर बनाने के लिए गूगल इमेज से लिए गए(साभार)है

 

7 टिप्‍पणियां:

Mahak ने कहा…

बढ़िया जानकारी देती हुई पोस्ट ,धन्यवाद

P.N. Subramanian ने कहा…

ज्ञानवर्धक पोस्ट.

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

रोचक जानकारी है, आभार।
--------
प्यार का तावीज..
सर्प दंश से कैसे बचा जा सकता है?

आशीष मिश्रा ने कहा…

बहोत ही ज्ञानवर्धक पोस्ट

Gobar Ganesh ने कहा…

did not understand this issue. Please elobrate this phenomena

बेनामी ने कहा…

Bad and lie knowledge

Gaurav.6J ने कहा…

आपने कहा कि जब पृथ्वी के पास की वायु गर्म होती है तो ऊपर उठती है और उसके स्थान पर ठण्डी वायु आ जाती है, फलस्वरूप हवा ☴ चलने लगती है। परन्तु शरद ऋतु में क्या कारण होगा, क्योंकि तब तो पृथ्वी के पास से गर्म ♨ हवाएं ऊपर नहीं उठेंगी ना। Explain It.