मंगलवार, 21 सितंबर 2010

इस ब्लॉग की आवश्यकता क्यों पड़ी ?


'क्यों और कैसे विज्ञान मे' ब्लॉग बनाने की आवश्यकता क्यों पड़ी यह मेरे सहकर्मी मुकेश रोहिल के कहने पर बनाया जा रहा है |
मुकेश ने कहा की कोई ऐसा ब्लॉग बनाओ जहां बच्चो और बड़ों सब को विज्ञान की छोटी से छोटी  जिज्ञासाओं का हल मिल सके और छोटे बड़े सब प्रश्नों का उत्तर मिल सके |
तो फिर आ गया ये ब्लॉग जहाँ मिलेगा आपको क्यों और कैसे का जवाब वो भी विशेषज्ञ टिप्पणियों  के साथ |

2 टिप्‍पणियां:

Mahak ने कहा…

@दर्शन लाल जी ,

इस नए ब्लॉग के लिए आपको बहुत-२ बधाई एवं शुभकामनायें ,मुझे पूरी उम्मीद है की आपका ये ब्लॉग भी आपके पिछले ब्लॉग की तरह उमीदों पर खरा उतरेगा

धन्यवाद

महक

उन्मुक्त ने कहा…

अच्छा विचार है। मेरे विचार से इसमें विज्ञान पर कुछ इस तरह की पुस्तकों की समीक्षा भी करें।